Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Rajasthan Current Affairs 2020

प्रश्न 21   राजीव गांधी ‘ई-कंटेंट बैंक’ निम्न में से किससे सम्बन्धित है -
 (अ) स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षा को बढ़ावा
 (ब) काॅलेज छात्रों को तकनीकी शिक्षा
 (स) काॅलेज के पढ़ने वालो छात्रों को आॅफलाईन/आॅनलाइन वीडियो लेक्चर की सुविधा
 (द) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : काॅलेज के पढ़ने वालो छात्रों को आॅफलाईन/आॅनलाइन वीडियो लेक्चर की सुविधा

प्रश्न 22   राजस्थान सरकार ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए किस अभियान को शुरू किया है -
 (अ) स्नेह
 (ब) जागरूक राजस्थान
 (स) आवाज
 (द) नारी

उत्तर : आवाज

प्रश्न 23   Stellapps ने राजस्थान में डेयरी किसानों के लिए पूरी तरह से स्वचालित प्रत्यक्ष भुगतान शुरू करने के लिए कौनसे प्लेटफ़ॉर्म की घोषणा की है -
 (अ) mooPay
 (ब) dairypay
 (स) wepay
 (द) copay

उत्तर : mooPay
व्याख्या :
आईआईटी-मद्रास के डेयरी-टेक स्टार्टअप Stellapps ने राजस्थान में डेयरी किसानों के लिए अपनी तरह का पहला, पूरी तरह से स्वचालित डायरेक्ट भुगतान प्लेटफॉर्म ‘mooPay’ लॉन्च किया है। डिजिटल प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता Stellapps भारत की अपनी तरह की पहली एंड-टू-एंड डेयरी प्रौद्योगिकी समाधान कंपनी है। साथ ही यह विश्व आर्थिक मंच (WEF) के प्रौद्योगिकी दिग्गजों में से एक है। mooPay डेयरियों और डेयरी किसानों के लिए एक भुगतान गेटवे है जहां डेयरी अधिकारी डेयरी किसानों के मौजूदा बैंक खाते से किसानों के बचत बैंक खाते में दूध के भुगतान को डिजिटल रूप से स्थानांतरित कर सकेंगे। यह सीधे किसानों के बैंक खातों में भुगतान जमा करने से किसान की बचत को बढ़ाने में मदद मिलेगी और यह डेयरी के लिए किसान लॉयल्टी को भी विकसित करेगा। इससे सैकड़ों गांवों के हजारों किसानों को नकदी में नकदी हस्तांतरित करने के जोखिम और लागत को दूर किया जाएगा।

प्रश्न 24   किस राज्य ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने सहित अन्य उद्देश्यों को लेकर एक विशेष अभियान ‘आवाज’ शुरू किया है -
 (अ) राजस्थान
 (ब) झारखंड
 (स) उत्तराखंड
 (द) मध्य प्रदेश

उत्तर : राजस्थान
व्याख्या :
राजस्थान में बढ़ रहे महिला उत्पीडऩ व दुष्कर्म के मामले को रोकने के लिए पुलिस ने एक्शन अगेंस्ट वुमन रिलेटेड क्राइम एंड अवेयरनेस फॉर जस्टिस (आवाज) के तहत विशेष अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर समय-समय पर गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसको लेकर सिविल राइट्स एंड एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग जयपुर की ओर से सभी जिलों के एसपी को महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, महिलाओं को अधिकारों एवं कानूनों के प्रति जागरूक करने, लैंगिक समानता उत्पन्न करने एवं युवाओं व बालकों में महिला सुरक्षा का भाव जागृत करने को लेकर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किए है।

प्रश्न 25   मानसिक स्वास्थ्य के लिए टोल-फ्री सरकारी हेल्पलाइन “मन संवाद” किस राज्य में शुरू की गयी हैं -
 (अ) झारखण्ड
 (ब) उत्तर प्रदेश
 (स) राजस्थान
 (द) हरियाणा

उत्तर : राजस्थान
व्याख्या :
राजस्थान में सरकारी स्तर की मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन ‘मन-संवाद‘ शनिवार को शुरू की गयी। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा रघु शर्मा ने इस टोल फ्री हेल्पलाइन की शुरुआत करते हुए कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस महामारी के दौर में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार मजबूती देने का काम रही है। इस हेल्पलाइन के जरिए निःशुल्क टेली काउंसलिंग की सुविधा मानसिक रोगियों को प्रदान की जा रही है।

प्रश्न 26   राजस्थान ने 14 छोटे शहरों में विकास कार्यों के लिए तीस करोड़ अमरीकी डाॅलर का ऋण समझौता किस बैंक के साथ किया है -
 (अ) विश्व बैंक
 (ब) एशियाई विकास बैंक
 (स) न्यू डेवलपमेंट बैंक
 (द) एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक

उत्तर : एशियाई विकास बैंक
व्याख्या :
भारत और एशियाई विकास बैंक- एडीबी ने राजस्थान के 14 छोटे शहरों में समावेशी और सतत जल आपूर्ति तथा स्वच्छता के बुनियादी ढांचे और सेवाओं के लिए तीस करोड अमरीकी डॉलर के ऋण समझौते पर आज हस्ताक्षर किए। वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव समीर कुमार खरे ने राजस्थान नगर विकास क्षेत्र परियोजना के लिए और एडीबी के भारत में स्‍थायी मिशन के कन्‍ट्री डायरेक्टर ताकेओ कोनिशी ने इस पर हस्‍ताक्षर किए। परियोजना का उद्देश्य छोटे शहरों में बेहतर गुणवत्ता और अधिक स्थायी जल आपूर्ति तथा स्वच्छता - डब्ल्यूएसएस सेवाएं प्रदान करना है और इससे इन कस्बों में जीवन शैली की गुणवत्ता में सुधार होगा। दस-वर्षीय के लिए संचालन और रख-रखाव अनुबंधों से शहरी क्षेत्र की विकास योजना में सुधार और सभी के लिए स्थायी सेवाएं सुनिश्चित हो सकेंगी। परियोजना के अनुसार वर्ष 2027 तक कम से कम आठ छोटे शहरों में जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार होने की आशा है, जिससे करीब पांच लाख 70 हजार लोगों को लाभ मिलेगा।

प्रश्न 27   राजस्थान के किस जिले में दक्खन ट्राई कलर पाइड फ्लेट और स्पॉटेड स्माल फ्लेट तितलीयों की दो प्रजातियां मिली है -
 (अ) उदयपुर
 (ब) सवाई माधोपुर
 (स) जोधपुर
 (द) झालावाड़

उत्तर : सवाई माधोपुर
व्याख्या :
राजस्थान के पर्यावरण विज्ञानी और टाइगर वॉच के फील्ड बॉयोलोजिस्ट डॉ. धर्मेद्र खंडाल एवं दक्षिण राजस्थान में जैवविविधता संरक्षण के लिए कार्य कर रहे उदयपुर के पर्यावरण विज्ञानी डॉ. सतीश शर्मा ने राज्य के सवाई माधोपुर के रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र के बाहरी भाग में दो तितलियों की प्रजातियों को खोजा है। डॉ. सतीश शर्मा ने बताया कि परियोजना क्षेत्र के बाहरी भाग में उनके द्वारा राजस्थान की सुंदर तितलियों में शुमार दक्खन ट्राई कलर पाइड फ्लेट (कोलाडेनिया इंद्राणी इंद्रा) तथा स्पॉटेड स्मॉल फ्लेट (सारंगेसा पुरेंद्र सती) नामक दो नई तितलियों को खोजा गया है। यह दोनों ही तितलियां हेसपेरीडी परिवार की हैं।

प्रश्न 28   'विद इन लाइज हार्मनी' पुस्तक के लेखक है -
 (अ) गुलाब कोठारी
 (ब) हरप्रसाद दास
 (स) गोपी चंद नारंग
 (द) राधा नायर

उत्तर : गुलाब कोठारी
व्याख्या :
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 23 से 27 जनवरी 2020 को गुलाब कोठारी की पुस्तक विद इन लाइज हार्मनी का विमोचन हुआ था।

प्रश्न 29   राजस्थान की किस नदी को केंद्र सरकार के नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तीसरे चरण में शामिल किया गया है -
 (अ) चंबल
 (ब) लुणी
 (स) घग्घर
 (द) बाण गंगा

उत्तर : चंबल

प्रश्न 30   यूजीसी ने देश की टाॅप 100 यूनिवर्सिटीज को ऑनलाइन डिग्री कोर्स चलाने की मंजूरी दी है, इनमें राजस्थान की कौनसी यूनिवर्सिटी शामिल है -
 (अ) वनस्थली यूनिवर्सिटी
 (ब) बिट्स पिलानी यूनिवर्सिटी
 (स) महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी
 (द) अ व ब दोनों

उत्तर : अ व ब दोनों
व्याख्या :
यूजीसी ने देश की टॉप-100 यूनिवर्सिटीज को आधिकारिक रूप से ऑनलाइन डिग्री कोर्स चलाने की मंजूरी दे दी है। इसमें प्रदेश के दो विवि भी शामिल हैं। एक यूनिवर्सिटी को अधिकतम 3 यूजी और 10 पीजी ऑनलाइन डिग्री कोर्स चलाने की अनुमति दी गई है। टॉप 100 में प्रदेश की वनस्थली यूनिवर्सिटी, टोंक व बिट्स पिलानी, झुंझुनू शामिल है।

page no.(3/45)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.