Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

February 2021 Current Affairs

प्रश्न 11   ऑस्ट्रेलिया स्थित लोवी इंस्टीट्यूट द्वारा जारी कोरोनवायरस परफॉरमेंस इंडेक्स में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया है -
 (अ) 78 वां
 (ब) 56 वां
 (स) 86 वां
 (द) 77 वां

उत्तर : 86 वां
व्याख्या :
ऑस्ट्रेलिया स्थित लोवी इंस्टीट्यूट द्वारा जारी किए गए नए कोरोनावायरस प्रदर्शन सूचकांक में 98 देशों में से भारत को 86 वें स्थान पर रखा गया है। Covid -19 प्रतिक्रिया पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध और तुलनीय आंकड़ों के आधार पर देशों को स्थान दिया गया था। द लोवी इंस्टीट्यूट सिडनी में स्थित एक स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय नीति थिंक टैंक है। सूचकांक में क्रमशः न्यूजीलैंड, वियतनाम और ताइवान शीर्ष तीन देश हैं। किसी भी अन्य देश की तुलना में महामारी की सबसे ख़राब हैंडलिंग के लिए ब्राज़ील सूची में सबसे नीचे स्थान पर रहा। सार्वजनिक रूप से उपलब्ध डेटा की कमी के कारण चीन को सूची से बाहर रखा गया था।

प्रश्न 12   क्लोरीस लीचमैन, जिनका हाल ही में निधन हो गया, एक प्रसिद्ध ______थी -
 (अ) गायिका
 (ब) राजनेता
 (स) लेखिका
 (द) अभिनेत्री

उत्तर : अभिनेत्री
व्याख्या :
ऑस्कर विजेता अभिनेत्री क्लॉरिस लीचमैन का निधन हो गया है। दिवंगत स्टार को हॉलीवुड के सबसे विपुल कलाकारों में से एक के रूप में जाना जाता था, जिन्होंने अकादमी पुरस्कार, गोल्डन ग्लोब और आठ प्राइमटाइम एमी अवार्ड जीते थे। द मैरी टायलर मूर शो में लीचमैन का किरदार फेलिस, जिसके बारे में उनका दावा था कि वह उनकी शख्सियत के करीब थी, ने एक्ट्रेस को '70 के दशक के मध्य में एक सीरीज़ में फ़ीचर्ड एक्ट्रेस के रूप में दो एमी पुरस्कार प्राप्त किए और लीचमैन को एक घरेलू नाम बना दिया। लीचमैन ने पीटर बोगदानोविच के द लास्ट पिक्चर शो में एक छोटे शहर की एक गृहिणी के रूप में एक अलग चरित्र के लिए सहायक अभिनेत्री ऑस्कर जीता।

प्रश्न 13   28 जनवरी को लाला लाजपत राय जी की जयंती मनाई गयी, उन्हें और किस नाम से जाना जाता था -
 (अ) बिहार केसरी
 (ब) दीनबंधु
 (स) भारत का बिस्मार्क
 (द) पंजाब केसरी

उत्तर : पंजाब केसरी
व्याख्या :
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने महान स्‍वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्‍होंने कहा कि देश के स्‍वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान अविस्‍मरणीय है और यह पीढियों तक लोगों को प्रेरित करता रहेगा। भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय का 28 जनवरी को 156वां जन्मदिन था। लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 को पंजाब के मोगा जिले के ढुडीके में हुआ था। 17 नवंबर 1928 को लाला लाजपत राय का निधन हो गया था। उनकी देशभक्ति के लिए उन्हें ‘पंजाब केसरी’ और ‘लायन ऑफ़ पंजाब’ का खिताब दिया गया। लाला लाजपत राय ‘लाल बाल पाल’ नामक त्रिमूर्ति के सदस्य थे। इसमें पंजाब के लाला लाजपत राय, महाराष्ट्र के बाल गंगाधर तिलक तथा बंगाल के बिपिन चन्द्र पाल शामिल थे। इन तीनों नेताओं ने स्वतंत्रता संग्राम की दिशा को बलदने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन तीनों ने स्वदेशी आन्दोलन को मजबूत करने के लिए देश भर में लोगों को एकजुट किया।

प्रश्न 14   भारत और किस देश ने हाल ही में एक्ट ईस्ट फोरम (AEF) की पांचवीं संयुक्त बैठक की -
 (अ) जापान
 (ब) फ्रांस
 (स) ऑस्ट्रेलिया
 (द) इजराइल

उत्तर : जापान
व्याख्या :
भारत-जापान एक्ट ईस्ट फोरम की 5वीं संयुक्त बैठक 28 जनवरी को नई दिल्ली में भारत और जापान के बीच आयोजित की गई। पांचवीं भारत-जापान एक्ट ईस्ट फोरम की संयुक्त बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता भारत में जापान के राजदूत सुजुकी सातोशी और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने की। इस फोरम की बैठक ने भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में जलविद्युत, कनेक्टिविटी, सतत विकास, कौशल विकास और जल संसाधनों के दोहन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। भारत-जापान द्विपक्षीय सहयोग के तहत चल रही विभिन्न परियोजनाओं पर भी चर्चा की गयी। दोनों देशों ने एसएमई, स्वास्थ्य, बांस मूल्य श्रृंखला विकास, पर्यटन, स्मार्ट सिटी जैसे नए क्षेत्रों में सहयोग पर विचारों का आदान-प्रदान किया। एक्ट ईस्ट फोरम की स्थापना वर्ष 2017 में की गई थी। इस फोरम को स्थापित करने के लिए सितंबर 2017 में प्रधानमंत्री अबे की भारत यात्रा के दौरान समझौते पर हस्ताक्षर किए गये थे।

प्रश्न 15   भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की वस्त्र समिति ने किस देश के निसेनकेन क्वालिटी इवैल्युएशन सेंटर के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं -
 (अ) दक्षिण कोरिया
 (ब) ऑस्ट्रेलिया
 (स) रूस
 (द) जापान

उत्तर : जापान
व्याख्या :
वस्‍त्र मंत्रालय की समिति ने वस्‍त्र और परिधान का निर्यात बढ़ाने के लिए जापान के निस्‍सेनकेन क्‍वालिटि इवैल्‍युएशन सेंटर के साथ समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं। हस्‍ताक्षर के लिए वर्चुअल समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्‍यक्षता वस्‍त्र मंत्री स्‍मृति ईरानी और जापान के अर्थव्‍यवस्‍था, व्‍यापार और उद्योग राज्‍य मंत्री यासुमासा नागासाका ने की। इस समझौते का मुख्‍य उद्देश्‍य जापानी खरीदारों की आवश्‍यकता के अनुसार गुणवत्‍ता सुनिश्चित करने के लिए वस्‍त्र, व्‍यापार और उद्योग को अपेक्षित समर्थन देना है।

प्रश्न 16   पब्लिक हेल्थ (SPH) पर एक नया स्कूल निम्नलिखित में से किस राज्य में शुरू किया गया है -
 (अ) हरियाणा
 (ब) राजस्थान
 (स) पंजाब
 (द) बिहार

उत्तर : राजस्थान
व्याख्या :
राजस्थान ने एक नया स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ लॉन्च किया है। सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षमता और कौशल बनाने के लिए नीतिगत हस्तक्षेप करने के लिए स्कूल का शुभारंभ किया गया।

प्रश्न 17   किस राज्य ने कृषि पंप बिजली कनेक्शन नीति शुरू की है -
 (अ) महाराष्ट्र
 (ब) हरियाणा
 (स) राजस्थान
 (द) ओडिशा

उत्तर : महाराष्ट्र
व्याख्या :
महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पम्‍प पावर कनेक्‍शन नीति का औपचारिक रूप से उदघाटन किया। इस अवसर पर श्री ठाकरे ने कहा कि राज्‍य सरकार ने इस योजना के तहत किसानों के जीवन में महत्‍वपूर्ण परिवर्तन लाने का कदम उठाया है। मुख्‍यमंत्री ने इस मौके पर कृषि ऊर्जा अभियान पॉलिसी वेब पोर्टल, सोलर एनर्जी लैंड बैंक पोर्टल, महाकृषि अभियान एक्‍ट और ए सी एफ ऐप का भी उद्घाटन किया। श्री ठाकरे ने कहा कि किसानों को दिन के समय निर्बाध बिजली आपूर्ति और उनके कृषि उत्‍पादों के लिए न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य- एम एस पी की मांगें सरकार की प्राथमिकता में शामिल हैं।

प्रश्न 18   हैदराबाद में 5G सेवा का सफलतापूर्वक संचालन करने वाला भारत का पहला दूरसंचार ऑपरेटर कौन सा बना है -
 (अ) वी
 (ब) भारती एयरटेल
 (स) जियो
 (द) बी.एस.एन.एल.

उत्तर : भारती एयरटेल
व्याख्या :
टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने एक भारत में 5जी रेडी नेटवर्क की घोषणा की है। Airtel ने हैदराबाद में कमर्शियल तौर पर लाइव 5जी सेवा का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया है। ऐसे में Airtel 5जी का लाइव प्रदर्शन करने वाली देश की पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है। Airtel ने भारत में 5जी नेटवर्क के लिए Ericsson के साथ साझेदारी की है। एयरटेल ने यह कारनामा अपने मौजूदा लिबरालाइज्ड स्पेक्ट्रम को 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में एनएसए (नॉन स्टैंड अलोन) नेटवर्क तकनीक के माध्यम से किया। अपनी तरह के पहले डायनैमिक स्पेक्ट्रम शेयरिंग का उपयोग करते हुए एयरटेल ने उसी स्पेक्ट्रम ब्लॉक में 5G और 4G को समवर्ती रूप से संचालित किया। इस प्रदर्शन ने सभी डोमेन - रेडियो, कोर और ट्रांसपोर्ट में एयरटेल के नेटवर्क की 5G तत्परता को सशक्त बनाया है। मौजूदा टेक्नोलॉजी की तुलना में एयरटेल 5G 10x स्पीड, 10x लेटेंसी और 100x कंकरेंसी देने में सक्षम है।

प्रश्न 19   नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर सर्विसेज इंकॉर्पोरेटेड (NICSI) ने 28 जनवरी 2021 को अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया -
 (अ) 20 वां
 (ब) 23 वां
 (स) 25 वां
 (द) 29 वां

उत्तर : 25 वां
व्याख्या :
नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर सर्विसेज़ इंकॉर्पोरेटेड (NICSI) की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा ‘तेजस’ नाम से एक वर्चुअल इंटेलिजेंस टूल लॉन्च किया गया, जो कि नागरिकों को नीतिगत निर्णयों और सरकारी सेवाओं एवं उनके वितरण से जुड़ी दक्षता में सुधार के उद्देश्य से सार्थक जानकारी जुटाने के लिये उपलब्ध डेटा के माध्यम से महत्त्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगा। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री द्वारा ‘ई-नीलामी भारत’ (यह सरकारी संस्थानों की इलेक्ट्रॉनिक फारवर्ड और रिवर्स नीलामी आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से 24x7 ऑनलाइन सेवा उपलब्ध कराएगी) और ‘वर्क फ्रॉम एनीवेयर’ पोर्टल भी लॉन्च किया गया, यह पोर्टल महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और काम की सुगमता सुनिश्चित करने के लिये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संचार की सुविधा उपलब्ध कराएगा। नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर सर्विसेज़ इंकॉर्पोरेटेड, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र का एक उपक्रम है। इसका प्राथमिक कार्य केंद्र एवं राज्य सरकारों और देश भर के अन्य सार्वजनिक उपक्रमों को ई-गवर्नेंस से जुड़ी परियोजनाओं के लिये एंड-टू-एंड आईटी समाधान प्रदान करना है।

प्रश्न 20   संयुक्त राज्य अमेरिका ने वाशिंगटन डीसी को देश के किस राज्य के रूप में बनाने के लिए एक विधेयक पेश किया है -
 (अ) 51 वें
 (ब) 50 वें
 (स) 49 वें
 (द) 48 वें

उत्तर : 51 वें

page no.(2/61)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.