Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Tricks
Test Series

राजस्थान में औद्योगिक विकास

निर्यात संवंद्र्धन एवं औद्योगिक पार्क(EPIP)

सहयोग - भारत सरकार

स्थित

1. सीतापुरा, जयपुर - भारत का प्रथम 1997 में।

2. बोरानाड़ा , जोधपुर

3. नीमराणा, अलवर

विशेष आर्थिक क्षेत्र(SEZ)

1. महिद्रा वल्र्ड सिटी, जयपुर - सुचना प्रौद्योगिकी हेतू

2. महिद्रा वल्र्ड सिटी, जयपुर - हेण्डीक्राफ्ट हेतू

3. महिन्द्रा वल्र्ड सिटी, जयपुर - ओटो मोबाइल हेतू

4. सीतापुरा फेज -1, जयपुर - जेम्स एण्ड ज्वैलरी हेतू

5. सीतापुरा फेज -2, जयपुर - जेम्स एण्ड ज्वैलरी हेतू

6. वोरानाड़ा, जोधपुर - हैण्डीक्राफ्ट हेतू

औद्योगिक पार्क

1. बायोटेक्नोलाॅजी पार्क - 2

  1. सीतापुरा, जयपुर
  2. भिवाड़ी, अलवर

2. सुचना प्रौद्योगिकी पार्क - 4

  1. जयपुर
  2. जोधपुर
  3. उदयपुर
  4. कोटा

3. स्पाईस पार्क(मसाले का) - कोटा, जोधपुर में

4. एग्रो फ्रुट पार्क - कोटा, जोधपुर, गंगानगर, अलवर

5. स्टोन पार्क - मण्डोर(जोधपुर), धौलपुर, करौली

6. चमड़ा काम्पलेक्स - मानपुरा- माचेड़ी, जयपुर

7. ऊन काम्पलेक्स - बीकानेर व ब्यावर

8. कोरियाई पार्क - नीमराणा(अलवर)

9. जापानी पार्क - खुशखेड़ा(अलवर)

10. मेगा टैक्स टाइल्स कलस्टर - भीलवाड़ा

इन्लैण्ड कन्टेनर डिपो(ICD)/शुष्क बन्दरगाह

सहयोग - राजस्थान लघु उद्योग निगम

स्थित

1. मानसरोवर, जयपुर

2. भिवाड़ी, अलवर

3. बोरानाड़ा, जोधपुर

4. भीलवाड़ा

खेमली(उदयपुर) निर्माणाधीन

एयर कारगो काम्पलेक्स

सहयोग - राजस्थान लघु उद्योग निगम(राजसिको)

स्थित - सांगानेर, जयपुर

राजस्थान में स्थित केन्द्रीय उपक्रम

1. हिन्दुस्तान मशीन टूल्स लिमिटेड(HMT) अजमेर

घड़ी बनाने का कारखाना

चैक गणराज्य की सहायता से स्थापित

2. हिन्दुस्तान काॅपर लिमिटेड, झुन्झुनू खेतड़ी

यू. एस. ए. के सहयोग से स्थापित

3. हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड

1. देबारी, उदयपुर

2. चन्दैरीया, चित्तौड़गढ़

4. हिन्दुस्तान साॅल्ट लिमिटेड, सांभर जयपुर

5. इन्स्टूमेंशन लिमिटेड - कोटा

सहायक इकाई - राजस्थान इलै. एण्ड इन्ट्रुमेंशन लिमिटेड

नोट -

सर्वाधिक औद्योगिक इकाईयों वाले जिले - 1. जयपुर 2. अलवर

सबसे कम औद्योगिक इकाईयों वाला जिला - हनुमानगढ़

राजस्थान में मध्यम एवम् वृहत औद्योगिक इकाईयों की दृष्टि से बड़ा जिला - अलवर व भीलवाड़ा

भारत की औद्योगिक नगरी - कानपुर

राजस्थान में औद्योगिक नगरी - कोटा

राजस्थान मैनचेस्टर/टैक्सटाइल्स सीटी - भीलवाड़ा

भारत में मैनचेस्टर/टैक्सटाइल्स सीटी - अहमदाबाद, मुम्बई

कांच उद्योग

1. सेन्ट गोबेन - भिवाड़ी(अलवर)

2. सेमकोर - कोटा

3. हाइटेक प्रिसिजन ग्लास फैक्ट्री - धौलपुर

4. धौलपुर ग्लास फैक्ट्री - धौलपुर

उर्वरक उद्योग/खाद के कारखाने

1. राजस्थान राष्ट्रीय केमिकल्स एण्ड फर्टिलाइजस लिमिटेड - कपासन, चित्तौड़गढ़(डी. ए. पी. का कारखाना)

2. चम्बल फर्टिलाइजस लिमिटेड - गढ़ेपान, कोटा(गैस पर आधारित)

3. श्री राम कैमिकल्स एण्ड फर्टिलाइजस लिमिटेड - श्री रामनगर, कोटा

4. जिंक स्मेल्टर - देबारी, उदयपुर

चीनी उद्योग

1. द मेवाड़ शुगर मिल्स लिमिटेड - भोपाल सागर, चित्तौड़गढ़

नीजि क्षेत्र में कार्यरत, राजस्थान की प्रथम चीनी मिल्स - 1932

2. गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड - कमिनपुरा, गंगानगर

3. केशवरायपाटन सहकारी शुगर मिल्स लिमिटेड - केशवरायपाटन, बूंदी(सहकारी क्षेत्र में)

आॅटोमोबाइल इण्डस्ट्रीज

1. होण्डा सिएल - खुशखेड़ा(अलवर)

2. हीरो कार्प - नीमराना(अलवर)

टायर इण्डस्ट्रीज

जे. के. टायर - कांकरोली, राजसमंद

रसायन कारखाना

राजस्थान स्टेट केमिकल्स वक्र्स लिमिटेड - डीडवाना(नागौर)

रेल्वे वैगन कारखाना

1. सिमको बिरला वैगन फैक्ट्री - भरतपुर

2. वैगन फैक्ट्री - कोटा

ऊन कारखाना

1. स्टेेट वुलन मिल्स लिमिटेड - बीकानेर

2. वस्टैड स्पीनिंग मिल - चूरू

3. वस्टैड स्पीनिंग मिल - लाडंनू(नागौर)

सीमेन्ट उद्योग

राजस्थान में सर्वाधिक संभावना वाला उद्योग - 1. पर्यटन उद्योग, 2. खनन उद्योग, 3. सीमेन्ट उद्योग

राजस्थान में कुल सीमेन्ट प्लांट - 60

सर्वाधिक सीमेन्ट उत्पादन -

विश्व में - 1. चीन, 2. भारत

भारत में - 1. राजस्थान, 2. मध्यप्रदेश

राजस्थान में - 1. चित्तौड़गढ़, 2. सिरोही

सफेद सीमेन्ट कारखाने

1. ग्रासिम बिरला व्हाइट सीमेन्ट - खरिया खंगार, तहसील - भोपालगढ़, जोधपुर

विश्व का सबसे बड़ा सफेद सीमेन्ट कारखाना

2. जे.के. व्हाइट - मांग्लोर, चित्तौड़गढ़

3. जे.के. व्हाइट - गोटन, नागौर

राजस्थान में प्रथम सीमेंट कारखाना - 1915 में लाखेरी बूंदी में स्थापित हुआ।

राजस्थान के प्रमुख सीमेंट कारखाने

1. ए. सी. सी. लिमिटेड - लाखेरी, बूंदी

2. जे. के. सीमेन्ट - निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़

3. मंगलम सीमेन्ट - मोडक, कोटा

4. गुजरात अम्बुजा सीमेंट - पाली

5. बिनानी सीमेंट - पिन्डवाड़ा, सिरोही

6. महालक्ष्मी सीमेन्ट - पिन्डवाडा, सिरोही

7. बिरला जूट - चित्तौड़गढ़

8. श्री सीमेन्ट - ब्यावर, अजमेर

9. श्री राम सीमेन्ट - श्री रामनगर, कोटा

10. ग्रासिम सीमेन्ट - कोटपूतली, जयपुर

सूती वस्त्र उद्योग

ये राजस्थान का सबसे प्राचीन तथा संगठित उद्योग है।

सूती वस्त्र उद्योग की शुरूआत दामोदर दास द्वारा 1889 में ब्यावर में द कृष्णा मिल स्थापित करके की गई थी।

राजस्थान में सहकारी सूती मिल - 3

1. गंगापुर - भीलवाड़ा में

2. गुलाबपुरा - भीलवाडा में

3. हनुमानगढ़ में

सर्वाजनिक क्षेत्र में तीन मिल

1. महालक्ष्मी मिल्स लिमिटेड, ब्यावर अजमेर

2. एडवर्ड मिल्स लिमिटेड, ब्यावर अजमेर

3. विजय काटन मिल्स लिमिटेड, विजयनगर अजमेर

प्रमुख नीजि सुती मिलें

1. द कृष्णा मिल्स लिमिटेड, ब्यावर, अजमेर

राजस्थान की प्रथम सुती मिल, 1889 में

2. मेवाड़ टैक्सटाइल मिल्स लिमिटेड - भीलवाड़ा(1938)

3. महाराजा उम्मेद मिल्स लिमिटेड - पाली(1942)

4. राजस्थान स्पीनिंग एण्ड विविंग मिल्स लिमिटेड - भीलवाड़ा(1960)

Start Quiz!

« Previous Next Chapter »

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Question

Find Question on this topic and many others

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.